उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाह की अध्यक्षता में उत्तराखंड में होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक, चार राज्यों के सीएम-मंत्री करेंगे शिरकत

देश के अलग-अलग राज्यों में हर साल मध्य क्षेत्रीय परिषद का आयोजन होता है. इस साल परिषद की 24वीं बैठक होनी है, जिसके लिए उत्तराखंड का चुनाव हुआ है. 15 जुलाई को ये बैठक प्रस्तावित है. बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

Central Regional Council meeting
Central Regional Council meeting

By

Published : Jun 27, 2023, 6:49 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 7:25 PM IST

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक को लेकर जानकारी देते सीएम धामी.

देहरादून:हर साल होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक इस साल उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में होने जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक आगामी 15 जुलाई को प्रस्तावित है. इस बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम के साथ ही चारों राज्यों के दो-दो मंत्री भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि देश में पांच क्षेत्रीय परिषदें हैं, जिनकी शुरुआत 1957 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15-22 के तहत की गई थी.

इससे पहले मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक 22 अगस्त 2022 को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में भोपाल में संपन्न हुई थी. इस साल मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक उत्तराखंड में होने जा रही है. बैठक में तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी.
पढ़ें-मेरा बूथ सबसे मजबूत: हिमानी वैष्णव ने तुष्टीकरण पर पूछा सवाल, PM मोदी बोले- गंदी सोच ने राज्यों के बीच खाई पैदा की

मध्य क्षेत्रीय परिषद की तैयारियों को लेकर आगामी 28 जून को मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है. सभी सचिवों को बैठक की सूचना भेज दी गई है. हालांकि, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 28 जून को होने वाली बैठक में 17 बिंदुओं के साथ ही तैयारियों को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.

बता दें कि, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक कई मायनों में खास होती है. देश में सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघवाद को मजबूत करने के साथ ही बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय परिषदों की समय-समय पर बैठकें होती रहती हैं. इसके साथ ही क्षेत्रीय परिषदों की बैठकों के चलते उन तमाम मुद्दों पर भी बातचीत हो पाती है जो एक से अधिक राज्यों को प्रभावित करती हैं. इसके अलावा परिषद को बैठक में राज्यों के बीच सुरक्षा, सड़क, सीमा संबंधी विवाद, पानी, बिजली, उद्योग, परिवहन, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा, पर्यटन, परिवहन, वन और पर्यावरण के साथ आवास जैसे व्यापक मुद्दों पर भी चर्चा होती है.

Last Updated : Jun 27, 2023, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details