देहरादून:हर साल होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक इस साल उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में होने जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक आगामी 15 जुलाई को प्रस्तावित है. इस बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम के साथ ही चारों राज्यों के दो-दो मंत्री भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि देश में पांच क्षेत्रीय परिषदें हैं, जिनकी शुरुआत 1957 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15-22 के तहत की गई थी.
इससे पहले मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक 22 अगस्त 2022 को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में भोपाल में संपन्न हुई थी. इस साल मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक उत्तराखंड में होने जा रही है. बैठक में तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी.
पढ़ें-मेरा बूथ सबसे मजबूत: हिमानी वैष्णव ने तुष्टीकरण पर पूछा सवाल, PM मोदी बोले- गंदी सोच ने राज्यों के बीच खाई पैदा की