उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेशः शरद पूर्णिमा पर नगर भ्रमण को निकले भगवान जगन्नाथ, लगा छप्पन भोग - 24 वीं रथ यात्रा,

ऋषिकेश में श्री मधुबन आश्रम द्वारा 24वीं रथ यात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया.

ऋषिकेश

By

Published : Oct 13, 2019, 9:39 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के श्री मधुबन आश्रम द्वारा नगर में भव्य श्री जगन्नाथ यात्रा निकाली गई. इस रथ यात्रा का आयोजन शरद पूर्णिमा के दिन किया जाता है. रथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. यह रथ यात्रा मधुबन आश्रम से शुरू होकर ऋषिकेश नगर निगम तक संपन्न हुई. रथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.

भगवान जगंन्नाथ की रथ यात्रा

बता दें, श्री मधुबन आश्रम द्वारा निकाली गई यह 24वीं जगन्नाथ रथ यात्रा थी. यात्रा शुरू होने के पहले जगन्नाथ भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद छप्पन भोग चढ़ाया गया. भव्य रथ में सवार भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए सैकड़ों लोग उपस्थित हुए.

पढ़ें- पानी की कमी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने दिया रेन वाटर हार्वेस्टिंग का संदेश

इस मौके पर श्री मधुबन आश्रम के प्रबंधक परमानंद ने बताया कि विगत 24 सालों से शरद पूर्णिमा के दिन यह यात्रा निकाली जाती है. जिसमें स्कूली बच्चों से लेकर स्थानीय लोग व देश-विदेशी श्रद्धालु शामिल होते हैं. मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु भगवान के रथ को खींचता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details