उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: कोरोना पॉजिटिव मां-बेटे के संपर्क में आए 24 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव - Mussoorie SDM Varun Chaudhary

मसूरी के बचड़खाना क्षेत्र में बीत दिन मां और बेटे में कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. उसके संपर्क में आए 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत है.

Mussoorie
बचड़खाना कोरोना फ्री

By

Published : May 22, 2020, 7:20 PM IST

Updated : May 22, 2020, 9:12 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में बीते दिन बूचड़खाना क्षेत्र में दिल्ली से पहुंचे मां और बेटे में कोरोना की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मच गया था. जिसके बाद उसके संपर्क में आए 24 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था. गुरुवार को 24 लोगों को रिपोर्ट नेगेटिव आने से मसूरी वासियों ने राहत की सांस ली है.

कोरोना पॉजिटिव मां-बेटे के संपर्क में आए 24 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव.

मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी और अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बूचड़खाने क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने को लेकर जारी सभी बंदिशों को हटा दिया गया है. वहीं, बूचड़खाना क्षेत्र के लोगों ने अपने काम पर जाने के निर्देश दे दिए गए हैं. इस मौके पर एसडीएम ने क्षेत्र के बच्चों को मिठाई भी बांटी. मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी और अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि मसूरी में महिला और एक युवक को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आये 24 लोगों को इंस्टिट्यूट क्वारंटाइन किया गया था. जिसमें से 21 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि मसूरी में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैला है. उन्होंने बताया कि बूचड़खाने को सभी की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया गया है, परंतु लोगों को लॉकडाउन के सभी नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. लोग बेवजह घर से बाहर न निकले. उन्होंने कहा कि प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रख रही है.

पढ़े:पैरोल पर आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस का कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बूचड़खाने में लगी पाबंदी के दौरान उनका विशेष ध्यान रखने का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने रमजान के महीने में लगातार दुआ मांगी है कि देश से जल्द से जल्द कोरोना बीमारी खत्म हो जाए.

Last Updated : May 22, 2020, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details