देहरादून:देश-दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान केंद्र (एफआरआई) के बैंक खाते से फर्जी चेक के जरिए लाखों रुपए की निकासी का मामला सामने आया है. इस मामले में एफआरआई संस्थान के लेखा अधिकारी (सीनियर अकाउंटेंट) हरेंद्र सिंह रावत की तहरीर पर थाना कैंट पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
इस मामले में थाना कैंट प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि एफआरआई के सीनियर अकाउंटेंट ने एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि एफआरआई के डायरेक्टर म्यूजियम रिनोवेशन के बैंक अकाउंट से फर्जी चेक के आधार पर बीती 14 नवंबर को 24 लाख 31 हजार 840 रुपए निकाले गए हैं. इसकी जानकारी तब सामने आई जब संस्थान के बैंक अकाउंट की जांच पड़ताल की गई.