उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में 24 इंस्पेक्टरों की खुली 'किस्मत' डीपीसी से प्रमोशन पाकर बने CO - Uttarakhand Police becomes 24 Inspector CO

लॉकडाउन में उत्तराखंड के 24 इंस्पेक्टरों को प्रमोशन देकर सर्किल ऑफिसर बनाया गया है.

uttarakhand-police-becomes-24-inspector-co
लॉकडाउन में 24 इंस्पेक्टरों की खुली 'किस्मत'

By

Published : May 23, 2020, 7:07 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के बीच प्रमोशन पाकर उत्तराखंड के 24 पुलिस इंस्पेक्टर सर्किल ऑफिसर (सीओ) बन गये हैं. वैश्विक महामारी कोरोना काल में फ्रंटलाइन पर ड्यूटी में विशेष सेवाएं देने वाले 24 इंस्पेक्टरों को विभाग ने प्रमोशन दिया है. उत्तराखंड गृह विभाग ने लोक सेवा आयोग में डायरेक्ट प्रमोशन कमीशन (डीपीसी) संस्तुति होने के बाद इनके आदेश जारी किये.

शनिवार को उत्तराखंड पुलिस विभाग को 24 नए पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) मिल गए हैं. उत्तराखंड गृह विभाग आदेश के मुताबिक सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान करने विषय में राज्यपाल से स्वीकृति मिलने की तिथि से ही बढ़ा हुआ वेतनमान दिया जाएगा. प्रमोशन पाने वाले सभी पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) फिलहाल पुलिस मुख्यालय में ही तैनात रहेंगे. जल्द ही नई पोस्टिंग मिलते ही सभी प्रोन्नत अधिकारी अपने-अपने नये तैनाती क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे.

लॉकडाउन में 24 इंस्पेक्टरों की खुली 'किस्मत'


इंस्पेक्टर से सर्कल ऑफिसर (सीओ) बनने वाले अधिकारी

  • पंकज कुमार उप्रेती
  • होशियार चंद
  • बलजीत सिंह भाकुनी
  • अनिल कुमार शर्मा
  • श्याम दत्त नौटियाल
  • प्रकाश चंद मठपाल
  • अजय कुमार त्यागी
  • वीरेंद्र दत्त उनियाल
  • विनोद कुमार थापा
  • सुनीता वर्मा
  • विमल प्रसाद
  • दिनेश चंद्र बडोला
  • भूपेंद्र सिंह भंडारी
  • कमलेश पंत
  • उमेश पाल सिंह रावत
  • अन्न राम आर्य
  • तिलकराम वर्मा
  • चंद्र सिंह बिष्ट
  • प्रकाश कंबोज
  • अनिल मनराल
  • सुरेंद्र सिंह
  • सामंत रामादेवी

भविष्य में प्रतिकूल तथ्य सामने आने के बाद आरोपित पुलिस अधिकारी का प्रमोशन निरस्त होगा: गृह विभाग
वहीं, उत्तराखंड गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पदोन्नति पाने के उपरांत प्रमोशन पाने वाले किसी भी कार्मिक के संबंध में यदि कोई प्रतिकूल तथ्य भविष्य में प्रकाश में आता है तो ऐसे में प्रमोशन पाने वाले कार्मिक की पदोन्नति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details