उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुनस्यारी में बर्फबारी ने तोड़े रिकॉर्ड, प्रदेश में अगले 24 घंटे का अलर्ट - मौसम विभाग देहरादून

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को 3000 मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ ही हिमपात होने की संभावना जताई है. देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, चंपावत, टिहरी और पिथौरागढ़ में बुधवार शाम अगले 24 घंटों तक ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.

मुनस्यारी में बर्फबारी

By

Published : Feb 21, 2019, 10:35 AM IST

देहरादून/पिथौरागढ़:मौसम के लिहाज से अगले 24 घंटे प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों के लिए संवेदनशील रहेंगे. मौसम विभाग ने 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. वहीं पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बर्फबारी ने 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

वहीं पिथौरागढ़ जनपद के हिमनगरी मुनस्यारी में बर्फबारी शुरू हो गयी है. मुनस्यारी मुख्यालय समेत कालामुनि, बेटूलिधार, बलाती, खलियाटॉप, हंसलिंग, राजरम्भा और अन्य ऊंची चोटियों में फिर से हिमपात हुआ. मुनस्यारी में दिसम्बर माह से अबतक 18 बार बर्फबारी हो चुकी है. इसके साथ ही मुनस्यारी में बर्फबारी का 47 साल पुराना रिकॉर्ड टूट चुका है.
उच्च हिमालयी इलाकों में रहने वाले आईटीबीपी, एसएसबी और बीआरओ को अलर्ट किया गया है. साथ ही मुनस्यारी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग को अलर्ट रहने और भारी बर्फबारी की स्थिति में सड़कों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए है.

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को 3000 मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ ही हिमपात होने की संभावना जताई है. देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, चंपावत, टिहरी और पिथौरागढ़ में बुधवार शाम अगले 24 घंटों तक ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से बारिश हो रही है, जिसके कारण तापमान काफी नीचे गिर गया है.

बहरहाल, पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेशवासियों को एक बार फिर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 23 फरवरी के बाद ही लोगों को ठंड से निजात मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details