देहरादून: रोजगार के नए विकल्पों को तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लाई गई, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में लोगों का अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है. जिसके तहत 1 महीने में तकरीबन 238 आवेदन आए हैं. वहीं, पर्वतीय जिलों में इस योजना को लेकर लोगों में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है.
प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोतों का विस्तार और उनसे स्वरोजगार को जोड़ने की दिशा में काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में अब तक 200 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं, जिसको लेकर प्रदेश का अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) जल्द ही आवंटन करेगा. सौर ऊर्जा को लेकर पर्वतीय जिलों में लोगों में ज्यादा रूझान देखने को मिल रहा है. इस योजना के तहत 25 मेगावाट तक सौर ऊर्जा के प्लांट लगाकर उनसे विद्युत उत्पादन किया जाएगा. इस विद्युत उत्पादन को सरकार खरीदेगी, जिससे रोजगार के साथ-साथ उर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को बढ़ावा मिलेगा.