लॉकडाउन 3.0ः 23794 प्रवासी पहुंचे उत्तराखंड, 6378 लोगों को राज्य से भेजा गया - उत्तराखंड सरकार
उत्तराखंड सरकार हर दिन हजारों की संख्या में प्रवासियों की घर वापसी करा रही है.
शैलेश बगोली
By
Published : May 9, 2020, 7:56 PM IST
|
Updated : May 9, 2020, 8:27 PM IST
देहरादून:उत्तराखंड सरकार हर दिन हजारों की संख्या में प्रवासियों की घर वापसी करा रही है. इसी क्रम में शनिवार शाम प्रदेश में प्रवासी उत्तराखंडियों और बाहर भेजे जाने वाले लोगों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी शैलेश बगोली ने बताया कि 23794 प्रवासियों को लाया जा चुका है. तो वहीं 6378 लोगों को प्रदेश से उनके गंतव्य तक भेजा जा चुका है.
23794 प्रवासी पहुंचे उत्तराखंड.
मीडिया सेंटर सचिवालय में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान नोडल अधिकारी सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि आठ मई की रात तक अलग-अलग राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए 179615 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. जिसमें से 23794 प्रवासियों को उत्तराखंड लाया जा चुका है.
उत्तराखंड में 8 दिनों के भीतर अलग-अलग राज्यों से लौटने वाले प्रवासियों का सख्या:-
इसके अलावा सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि अभी तक अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए 179615 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. जिसमें से 6378 लोगों को सकुशल उनके घरों तक भेजा जा चुका है. शैलेश बगोली ने बताया कि राज्य के बाहर से प्रवासियों को लाने की प्रक्रिया जारी रहेगी.