देहरादूनः हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के तहत 6 तारीख से शुरू हुई एनआईटी क्वालिफाइड छात्रों का मेडिकल कोर्सेज के लिए आवेदन किया गया. कुल 2379 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जिसमें से 1640 छात्रों ने अपनी च्वॉइस भी फील अप की है. अब तमाम औपचारिकताओं के बाद 13 नवंबर को पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए कॉलेज और सीटें आवंटित कर दी जाएंगी.
2379 छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर हेमचंद पांडे ने बताया कि नीट के तहत मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस और बीडीएस में दो कैटेगरी के छात्र आते हैं. वाइस चांसलर ने बताया कि इन दोनों कोर्सेज के लिए उत्तराखंड में तीन राजकीय कॉलेज देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर में हैं. प्राइवेट कॉलेज में एमबीबीएस के लिए एसजीआरआर और हिमालयन कॉलेज में सीटें अलॉट की जाती है. वहीं, बीडीएस क्लासेज के लिए सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश और उत्तरांचल मेडिकल साइंसेज कॉलेज हरिद्वार में सीटें अलॉट की जाती है.
पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को 3 महीने जेल की सजा, जानिये क्या है मामला
उन्होंने कहा कि आज आवेदन की आखिरी तारीख थी और कुल 2379 रजिस्ट्रेशन दर्ज हैं. अप्लाई करने के अलावा कुछ मानकों को भी देखा जाता है, जैसे कि रजिस्ट्रेशन फीस और कॉलेज च्वॉइस फीलिंग एक महत्वपूर्ण मानक है. जिससे बच्चे की काउंसिलिंग की संभावनाएं आंकी जाती है. इस आधार पर 1640 छात्र कई मानकों को भर चुके हैं और अब 11 तारीख तक स्क्रूटनी और डॉक्यूमेंटशन होगा. फिर 13 नवंबर को सीटों की ऑनलाइन घोषणा कर दी जाएगी. एडमिशन की आखिरी तारीख 18 नवंबर रखी गयी है.
कोविड-19 के मद्देनजर कुछ विशेष प्रावधान
इस बार कोविड के मद्देनजर और कॉलेजों के खुलने को लेकर असमंजस की स्थिति में छात्रों को वर्चुअली सुविधाएं दी जा रही हैं. यानी एडमिशन प्रक्रिया तक या फिर कहें कि कॉलेज खुलने तक सभी छात्र पंजीकरण, आवेदन और एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही कर सकते हैं. उसे भौतिक रूप से उपस्थित होने की जरूरत नहीं है. मेडिकल यूनिवर्सिटी के वीसी ने बताया कि उत्तराखंड में देश के कोने-कोने से छात्र आवेदन करता है. ऐसे में एक बार एडमिशन और फिर वापस जाना और फिर कॉलेज खुलने पर दोबारा आने से छात्रों को समस्या होगी. जिसे ध्यान में रखते हुए अधिकतर संभावित प्रक्रिया ऑनलाइन ही रखी गयी है.