देहरादून: कोरोना काल में भारी आर्थिक नुकसान के दौर से गुजर रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों को राशन के साथ प्रति माह 2 किलो चीनी देने का निर्णय लिया है. जिसका शासनादेश जारी हो चुका है. ऐसे में अब 10 जून तक प्रदेश की सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में राशन कार्ड धारकों को 25 रुपए प्रति किलो की दर पर चीनी मिलने लगेगी.
खाद्य सचिव सुशील कुमार की ओर से जारी शासनादेश में साफ किया गया है कि इस योजना के अंतर्गत 3200 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर राज्य में स्थापित सभी सरकारी और कोऑपरेटिव चीनी मिलों से क्रय किया गया है. इसके लिए उत्तराखंड शुगर मुख्यालय को महीने की शुरुआत में ही पत्र भेज दिया गया था.