देहरादून:प्रदेश में गरीबों को सस्ती दाल मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना' का शुभारंभ किया है. इस दौरान कई लाभार्थियों को दाल के पैकेट दिए गए. इस योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक परिवार को सस्ती दाल का लाभ मिलेगा. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेशवासियों की घरेलू समस्या को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की है. इस योजना से राज्य के 23 लाख राशन कार्ड धारक हर महीने सस्ती दरों पर दाल खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें:शहर में लगा गंदगी का अंबार, आखिर कब नींद से जागेगा नगर निगम?
बता दें कि इस योजना में सरकार राशनकार्ड धारकों को प्रतिमाह 2 किलो दाल कम दाम पर उपलब्ध कराएगी. योजना में 44 रुपये किलो. के भाव से 2 किलो दाल मिलेगी. वहीं चना, मसूर और मलका की दाल भी सस्ती दरों पर मिलेंगी. इसके साथ ही दाल पर केंद्र सरकार 15 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी देगी.