देहरादून: आज से 22 साल पहले मां भारती के वीरों ने विजय की एक ऐसी गाथा लिखी, जिसने दुश्मन देश के छक्के छुड़ा दिये थे. साथ ही इन वीरों ने इतिहास के पन्नों में ऐसी गाथाएं दर्ज की जो कभी हमारे रोंगटे खड़े कर देती हैं, तो कभी आंखों में आंसू ले आती हैं. 26 जुलाई 1999 की वो तारीख कोई भुलाये नहीं भूल सकता. इस दिन भारतीय सेना के जांबाजों ने 18 हजार फीट की ऊंचाई पर पाकिस्तानी सैनिकों के दांत खट्टे कर दिये थे.
आज से दो दशक पहले यानी 1999 में कारगिल सेक्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग तीन महीनों तक युद्ध चला. जिसमें भारत के 526 सैनिक शहीद हो गए. पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए चलाया गया ऑपरेशन विजय 26 जुलाई को भारत की जीत के साथ खत्म हुआ. जमीन से लेकर आसमान और समंदर तक पाकिस्तान को घुटनों के बल लाने वाली भारतीय सेना के वीरों की शहादत को याद करते हुए हर साल 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है.
पढ़ें-सीएम धामी का नगला में जोरदार स्वागत, शहीद स्मारक जाकर दी श्रद्धांजलि