देहरादून: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शुक्रवार को विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में फीस वृद्धि के अलावा प्रदेश में खाली 225 शिक्षणेत्तर पदों पर जल्द भर्ती को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही मंत्री रावत ने पुस्तक दान अभियान की रिपोर्ट भी बैठक में रखी.
बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार साल 2020 को रोजगार वर्ष के रूप में मनाने जा रहा है. जिसको ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 225 शिक्षणेत्तर पर जिनमें प्रयोगशाला सहायक, लिपिक वर्ग, लाइब्रेरियन आदि के पद शामिल है, पर अधियाचन भेजने का फैसला लिया. इसके पहले 877 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर अधियाचन भेजा गया था. जिनमें से 350 असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेजों को मिल गए हैं.