उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT की खबर पर मुहर, दिवाली पर 221 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा - दिवाली से पहले 221 पुलिस जवानों के प्रमोशन

एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगी है. दीपावली से पहले 221 पुलिस जवानों को प्रमोशन का तोहफा मिला है.

police office
police office

By

Published : Nov 9, 2020, 6:44 PM IST

देहरादूनःईटीवी भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. दीपावली से पहले उत्तराखंड पुलिस के 221 जवानों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. पुलिस मुख्यालय कार्मिक द्वारा कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनने वाले कुल 221 सिविल पुलिस जवानों (थाना-चौकी) के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में एक अर्से से प्रमोशन का इंतजार कर रहे तमाम पुलिस जवानों के लिए यह खुशखबरी दीपावली से पहले एक बड़े तोहफे के रूप में सामने आई है.

ईटीवी भारत ने पिछले दिनों अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी थी कि दीपावली से पहले वर्षों से इंतजार कर रहे पुलिस जवानों के बंपर प्रमोशन होंगे. इस खबर पर मोहर लगाते हुए पुलिस मुख्यालय कार्मिक विभाग ने सोमवार को प्रदेश भर में तैनात 221 नागरिक पुलिस जवानों के पदोन्नति के आदेश जारी किए.

पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस पर बोले CM त्रिवेंद्र, गैरसैंण में ई-विधानसभा पर हो रहा है काम

जानकारी के अनुसार, पुलिस जवानों के प्रमोशन होने के बाद अब नई भर्तियों का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. प्रमोशन पाने वाले जवानों के रिक्त स्थान के आधार पर ही नए वर्ष में नई भर्तियां की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details