देहरादून: उत्तराखंड में कुख्यात इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी और अंतरराष्ट्रीय साइबर क्रिमिनलों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले 22 पुलिस अधिकारियों को 15 अगस्त पर सम्मानित किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री इन सभी अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित करेंगे.
सराहनीय सेवा के लिए सम्मान पाने वाले अधिकारी और जवान उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और साइबर क्राइम पुलिस टीम में कार्यरत हैं. विशिष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय पदक पाने वाले दो पुलिसकर्मियों के नाम अंकुश मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ (साइबर) और उमेश कुमार, सब-इंस्पेक्टर एसटीएफ शामिल हैं.
वहीं, विशिष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान पाने वाले पुलिसकर्मियों में एसटीएफ/साइबर के सब-इंस्पेक्टर राजेश ध्यानी, मुख्य आरक्षी एसटीएफ हितेश कुमार, एसटीएफ मुख्य आरक्षी अनूप भाटी, एसटीएफ आरक्षी कैलाश नयाल, एसटीएफ आरक्षी चमन कुमार का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें:15 अगस्त पर सम्मानित होंगे उत्तराखंड के 6 जांबाज अफसर, मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक
इसके अलावा विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न सूची में एसटीएफ इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम, एसटीएफ सब-इंस्पेक्टर नरोत्तम बिष्ट, एसटीएफ सब-इंस्पेक्टर विपिन बहुगुणा, एसटीएफ सब-इंस्पेक्टर बृजभूषण गुरनानी, एसटीएफ सब-इंस्पेक्टर विकास रावत, एसटीएफ/साइबर सब-इंस्पेक्टर वंदना चौधरी, एसटीएफ मुख्य आरक्षी देवेंद्र भारती, एसटीएफ मुख्य आरक्षी राजेश मलिक, एसटीएफ आरक्षी सुधीर केसला, एसटीएफ आरक्षी महेंद्र सिंह नेगी, एसटीएफ आरक्षी प्रमोद कुमार, एसटीएफ आरक्षी अनिल कुमार, एसटीएफ आरक्षी गुरवंत सिंह, एसटीएफ आरक्षी देवेंद्र ममगाईं, और एसटीएफ आरक्षी साइबर पवन कुमार का नाम शामिल हैं.