उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून की सब्जी मंडी में आढ़ती निकला कोरोना पॉजिटिव, 22 दुकानें कराई गई बंद - कोरोना पॉजिटिव निकला आढ़ती

देहरादून की सब्जी मंडी में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. एक आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आढ़ती के पूरे ब्लॉक की 22 दुकानों को खाली कराकर बन्द कर दिया गया है.

demo
demo

By

Published : May 21, 2020, 10:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्रवासियों के आवागमन के बाद कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को देहरादून की सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने से मंडी परिसर में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक मंडी में एक आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर आढ़ती का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

वहीं संक्रमित आढ़ती के यहां काम करने वाले 5 कर्मचारियों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है. आढ़ती की दुकान तो सील कर दी गई है, साथ ही आढ़ती के पूरे ब्लॉक वाली 22 दुकानों को खाली कराकर बन्द कर दिया गया है.

देहरादून मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी मंडी आढ़ती में कई तरह के लक्षण सामने आने के बाद उनका टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव निकला. फिलहाल संक्रमित व्यापारी का अस्पताल में उपचार जारी है. साथ ही आढ़ती के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की जानकारी पुलिस टीम के साथ मिलकर जुटाई जा रही है, ताकि एहतियातन ज्यादा से ज्यादा संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा सके. विजय थपलियाल के मुताबिक, पूरी मंडी को सैनेटाइज करने के साथ ही स्वास्थ विभाग टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई जारी है.

पढ़े: उत्तराखंड: कोरोना संकट के बीच बड़ी लापरवाही, डेढ़ घंटे एम्बुलेंस में इंतजार करते रहे 4 कोरोना मरीज

बता दें कि उत्तराखंड की सब्जी मंडी में कोरोना पॉजिटिव का यह पहला मामला है. ऐसे में इस खबर के बाद मंडी परिसर में आने-जाने में किसी तरह का तनाव न फैले, इसे लेकर मंडी समिति स्वास्थ विभाग के सहयोग से संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्रवाई करने में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details