उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: श्रीनगर में मिले कोरोना के 22 नए मरीज, अब तक 15 लोगों की हुई मौत

श्रीनगर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 22 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में अभी तक कोरोना से 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

Corona Virus
Corona Virus

By

Published : Sep 25, 2020, 8:25 PM IST

श्रीनगर/देहरादून: श्रीनगर में कोरोना वायरस मरीजों का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 22 नए मरीज सामने आए हैं. श्रीनगर में अभी तक कोरोना वायरस के कारण 15 लोगों की मौत हो चुकी है. श्रीनगर बेस अस्पताल में 35 लोगों को आइसोलेट किया गया है. जिसमें एक मरीज को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. श्रीनगर में अभी तक 3 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें:CORONA: उत्तराखंड में मिले 928 नए मरीज, अब तक 555 की मौत

मास्क ही कोरोना से बचाव

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में मास्क के सही इस्तेमाल से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. कई लोग मास्क को खानापूर्ति समझ रहे हैं, लेकिन मास्क के सही उपयोग से 90 प्रतिशत तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है.

देहरादून के वरिष्ठ डॉ जगदीश रावत का कहना है कि विश्व की सबसे प्रसिद्ध मेडिकल जनरल में शुमार न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन ने भी इस संबंध में रिसर्च प्रकाशित किया है. विशेषज्ञों के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति ने मास्क से सही तरीके से मुंह और नाक को ढका हुआ है. ऐसे में मात्र 10 प्रतिशत संक्रमण का खतरा रहता है.

चिकित्सकों के मुताबिक मास्क पहनने के सही तरीके अपनाकर कोरोना संक्रमण को कुछ हद तक रोका जा सकता है. हमेशा मास्क को बाहर की तरफ से नहीं छूना चाहिए. क्योंकि बाहरी सतह पर वायरस हो सकते हैं. अंदर की तरफ से ही मास्क को एडजस्ट करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details