उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: 22 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी निलंबित सिपाही गिरफ्तार - देहरादून 22 लाख की धोखाधड़ी

करीब 22 लाख की धोखाधड़ी करने वाला फरार निलंबित सिपाही को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है.

Dehradun accused arrested
Dehradun accused arrested

By

Published : Jan 19, 2021, 7:59 PM IST

देहरादून:फ्यूचर मेकर लाइफ केयर कंपनी में पैसा लगाने के नाम पर करीब 22 लाख की धोखाधड़ी करने वाला फरार निलंबित सिपाही को डालनवाला पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सिपाही को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

बता दें, सुशील कुमार निवासी मेरठ ने साल 2011 में बतौर कांस्टेबल जनपद मेरठ से भर्ती हुआ था. करीब 2 वर्ष पूर्व पुलिस लाइन सहारनपुर में तैनात था. वहां से उसने पेड लीव ली और फिर बाद में वह पुलिस लाइन सहारनपुर नहीं गया, जिसके चलते पुलिस ने उसे निलंबित कर दिया. तभी से पहले फ्यूचर मेकर कंपनी में, फिर राघव माधव कंपनी में काम करने लगा.

कंपनी के प्रचार-प्रसार का काम करने सुशील कुमार अक्सर देहरादून आता रहता था. तभी सुशील कुमार की मुलाकात अर्जुन सिंह से हुई. सुशील कुमार अर्जुन सिंह को कंपनी में पैसा इन्वेस्ट कराने के नाम पर पैसे लिए. इस मामले में दोनों कंपनियों पर धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हुए और दोनों कंपनी बंद हो गईं. तभी से सुशील कुमार फरार चल रहा था.

पढ़ें- गढ़वाल कमिश्नर ऑफिस में CM की छापेमारी, फाइलें देखने के लिए तोड़ना पड़ा ताला

थाना डालनवाला प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया की एसएसपी के निर्देश के अनुसार जनपद में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में अभियान चलाया, साथ ही एक टीम का गठन भी किया. गठित टीम ने मंगलवार को फरार सुशील कुमार को पल्लवपुरम, मेरठ से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details