उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: आज नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज, जांच के लिए भेजे गए 213 सैंपल

उत्तराखंड में कोरोना के अभी कुल 23 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

dehradun news
dehradun news

By

Published : Apr 22, 2020, 9:44 PM IST

Updated : May 25, 2020, 3:59 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में किसी भी मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. राज्य में अब तक 46 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. उत्तराखंड में कोरोना के अभी कुल 23 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

अब तक जिन जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उसमें देहरादून से 24, हरिद्वार से 7, उधम सिंह नगर से 4, अल्मोड़ा से 1, पौड़ी से 1 और नैनीताल से 9 मामले सामने आ चुके हैं. लैब से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल 214 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़े: लॉकडाउन की मार: रोडवेज और रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान

वही, प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से अभी तक 4275 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं. जिसमें से अब तक 3664 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. राज्य में कुल 227 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. अभी तक 321 मरीजों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि कुल 65013 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा जा चुका है. वहीं 2705 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आज अल्मोड़ा से 14, बागेश्वर से 5, चंपावत से 20, देहरादून से 38, हरिद्वार से 26, नैनीताल से 7, उधम सिंह नगर से 79 और निजी लैब से 24 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details