देहरादून: तबादला सत्र शून्य को मंजूरी मिलने के बाद भी गुरुवार को उत्तराखंड में 16 आईएएस और पांच पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए. जब इस बारे में शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल को हंसी में टाल दिया.
राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार तबादला सत्र को शून्य घोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने संबंधित प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद 20 मई को इसे लागू भी कर दिया था. बावजूद इसके 21 मई को बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिये गये.