उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव, एक और नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया - मसूरी कोरोना अपडेट

मंगलवार को 160 लोगों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, बढ़ते कोरोना मामले को लेकर शहर के क्रिस्चियन विलेज को कंटेनमेंट जोन बनाया गया.

मसूरी में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव
मसूरी में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 18, 2021, 7:28 PM IST

मसूरी: मंगलवार को 160 लोगों की कोविड-19 जांच की गई, जिसमें 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजिटिव आये हुए लोगों को होम क्वारंटाइन गया है. वहीं, शहर के क्रिस्चियन विलेज को कंटेनमेंट जोन बनाया गया.

मसूरी उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मंगलवार को 160 लोगों की जांच की गई, जिसमें 21 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी पॉजिटिव लोगों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन किया गया है. सभी से शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है. वहीं, शहर के क्रिस्चियन विलेज को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसके साथ ही शहर में अबतक टोटल 14 कंटेनमेंट जोन हो गये.

ये भी पढ़ें:कोविड से मौत का आंकड़ा पोर्टल पर नहीं हुआ अपडेट, DM ने दी सफाई

नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने 18 प्लस को कोरोना टीकाकरण में आ रही परेशानी को देखते हुए सुझाव दिया कि पोर्टल में जिले को हटाकर केवल पिन कोड, ब्लॉक या शहर के आधार पर स्लॉट बुक किया जाए. वहीं, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को पत्र भेज कर टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन कराने की मांग की है.

भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने नगर पालिका के संविदा पर कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर है. वहीं, स्वच्छता कर्मी कोरोना महामारी में अग्रिम पंक्ति के यो़द्धा बनकर समाज की सेवा कर रहे हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गोनियाल द्वारा मसूरी के मजदूर वर्ग को राशन और अन्य खाद्य सामग्री देकर मदद की. मनीष गोनियाल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से मसूरी की जनता और गरीब मजदूर लोग काफी प्रभावित है. मसूरी मजदूर संघ महामंत्री गंभीर पवार और वीरेंद्र असवाल ने कहा कि कोरोना काल में ना तो सरकार और ना ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उनकी सुध ले रहे हैं, लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गोनियाल द्वारा उनकी विभिन्न माध्यमों से मदद की जा रही है।.

ABOUT THE AUTHOR

...view details