देहरादूनः उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने विभागीय डीपीसी के जरिए 21 उप शिक्षा अधिकारियों को खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में पदोन्नति दी है. साथ ही विभागीय स्तर पर दूसरे पदों पर भी जल्द डीपीसी करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, अब भी विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी पद पर कई रिक्तियां बाकी है.
बता दें कि शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी पद पर 46 पद रिक्त हैं. जिनमें महज 21 पदों पर ही डीपीसी की गई है. शिक्षा विभाग में कई पदों पर बीते लंबे समय से डीपीसी नहीं हुई थी. ऐसे में प्रदेश सरकार जल्द से जल्द रिक्त पदों को डीसीपी के जरिए भरने की कोशिश कर रही है. इससे पहले मुख्य सचिव उत्पल कुमार भी सचिव समिति की बैठक में पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दे चुके हैं.