देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 2,081 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 25,560 हो गई है. चिंता की बात ये है कि 10 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं, 3,295 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 7.56% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 80,222 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 52,069 मरीज स्वस्थ हो चुके है. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 64.91% है. प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अभीतक 156 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
24 घंटे में 10 मरीजों की मौत: उत्तराखंड में 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हुई है, जो खतरे का संकेत हैं. एम्स ऋषिकेश में 1, दून मेडिकल कॉलेज में 1, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 1, महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में 3 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, मेट्रो अस्पताल हरिद्वार में 2, बीसी जोशी अस्पताल नैनीताल में1औरजिला अस्पताल उत्तरकाशी में भी इलाज के दौरान 1 मरीज की मौत हुई है.