उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बजट सत्र की तैयारी में जुटा वित्त विभाग, विभागों के साथ बैठकों का चल रहा दौर - 2020-21 budget session of uttarakhand

उत्तराखंड शासन ने बजट सत्र की तैयारियां तेज कर दी हैं. साल 2020-21 के लिए विधानसभा बजट सत्र इसी महीने के अंत तक शुरू हो सकता है. केंद्र सरकार की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए विभागों का बजट बनाया जा रहा है.

Dehradun Hindi News
Dehradun Hindi News

By

Published : Feb 6, 2020, 4:35 PM IST

देहरादून: केंद्र सरकार का आम बजट पेश होने के बाद अब राज्य के बजट सत्र की तैयारियां शासन ने तेज कर दी है. आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए विधानसभा बजट सत्र इसी महीने के अंत तक शुरू हो सकता है. जिसे देखते हुए वित्त विभाग प्रदेश के सभी विभागों का वित्तीय विश्लेषण कर रहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री और जनता के बीच संवाद पर भी वित्त विभाग नजर रखे हुए है.

गौर हो, केंद्र सरकार ने एक फरवरी को देश का आम बजट पेश किया था, जिसके बाद राज्य की सरकारों ने भी अपने राज्य बजट को लेकर विधानसभा सत्र के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी जल्द ही विधानसभा बजट सत्र चलेगा.

बजट सत्र की तैयारी में जुटा वित्त विभाग.

बजट को लेकर वित्तीय विभाग ने प्रदेश के सभी विभागों से प्रस्ताव मंगाए थे, जिन पर वित्तीय विभाग ने विभागों के साथ बैठक के बाद विश्लेषण कर रहा है. यही नहीं केंद्र सरकार के बजट में जो योजनाएं राज्यों को मिली है उस पर भी ध्यान रखा जा रहा है.

पढ़ें- श्रीनगर में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला, आतंकी संलिप्तता की आशंका

वहीं, वित्त सचिव अमित नेगी ने बताया कि आगामी बजट सत्र को देखते हुए अधिकारियों के साथ दो दौर की बैठकें हो चुकी हैं. इसके साथ ही प्रस्ताव को वित्त विभाग अपने लेवल पर जांच रहा है. केंद्र सरकार की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए विभागों का बजट बनाया जा रहा है. अब जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनता से संवाद करेंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ घोषणा करते हैं तो उसका भी बजट में प्रावधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details