देहरादून: हिमाचल प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी चंडीगढ़ में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. इस कवायद में सोमवार को उत्तराखंड के रहने वाले करीब 2 हजार लोगों को चंडीगढ़ से उत्तराखंड के लिए रवाना किया गया है. उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट पर कुछ दिन पहले ही एक फॉर्म को अपलोड किया गया था. इसमें लोगों से यह अपील की गई थी कि जो लोग अपने गृह राज्य वापस आना चाहते हैं, वे लोग इस फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें. इसके बाद चंडीगढ़ में फंसे बहुत से लोगों ने इस फॉर्म को भरा जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने उन सभी लोगों को मैसेज के माध्यम से जानकारी मुहैया करवाई.
उत्तराखंड सरकार की ओर से चंडीगढ़ में कई ऐसे प्वॉइंट बनाए गए जहां से लोगों को निकाला जा रहा है. सोमवार को चंडीगढ़ से करीब 2 हजार लोगों को उत्तराखंड रवाना होना था. इस वजह से इतने सारे लोगों को एक जगह पर इकट्ठा करने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता था. इतने सारे लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना मुश्किल होता है. इसलिए सरकार की ओर से चंडीगढ़ में लोगों को अलग-अलग जगहों पर बुलाया गया. लोगों को चंडीगढ़ सेक्टर 25, सेक्टर 17, सेक्टर 28, मौलीजगरा, मणिमाजरा, सेक्टर 34 ,सेक्टर 43 , सेक्टर 40 में बुलाया गया. हर जगह डेढ़ सौ से 200 लोगों को ही बुलाया गया था.