देहरादून:उत्तराखंड जेल प्रशासन कैदियों को नया जीवन देने जा रहा है. जेल प्रशासन पहले चरण में 4 जेलों में लगभग 200 कैदियों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जोड़ने जा रहा है, जिससे सजा पूरी होने के बाद कैदी अपराध का रास्ता छोड़कर एक आम नागरिक की तरह जी सकें.
पहले चरण में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर की जेलों में 200 उन कैदियों को प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट स्कीम से जोड़ा जाएगा, जो लंबे समय से जेल में सजा काट रहे हैं. यह इसलिए सजा काटकर जेल से निकलने के बाद कैदियों को पहले ही स्वरोजगार से जोड़ा जाए.
इस केंद्रीय योजना के लिए जेल प्रशासन ने 'आर्ट ऑफ लिविंग' संस्था से एमओयू साइन किया है. यह संस्था प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत कैदियों को स्वरोजगार से जुड़े अलग-अलग कार्य सिखाएगी. पहले चरण में राज्य के 4 जेलों और फिर धीरे धीरे प्रदेश की सभी 11 जेलों में कैदियों को प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा.