उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कोर्ट ने चरस तस्कर को सुनाई 20 साल की सजा, दो लाख का लगाया जुर्माना

दोषी को सजा भुगतने के लिए जिला कारागार देहरादून में भेजा गया. साथ ही न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के खिलाफ दोषी उच्च न्यायालय उत्तराखंड के समक्ष 60 दिन में अपील कर सकता है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Dec 7, 2019, 8:59 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में एनडीपीएस कोर्ट ने शनिवार को एक बड़ा फैसला सुनाया है. चरस तस्कर को 20 साल की सजा मिली है. विशेष जज एनडीपीएस सुबीर कुमार की अदालत ने तस्कर पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जिसे अदा न करने पर तीन साल अतिरिक्त सजा भुगतने के आदेश दिए हैं. इस तरह के मामले में ये अभीतक की सबसे बड़ी सजा है.

नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 2013 में उत्तरकाशी निवासी कुंदन को 10 किलो 160 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कोर्ट में बताया था कि आरोपी लंबे समय से चरस की तस्करी करता है. अभियोजन की ओर से इस मामले में कुल आठ गवाह पेश किए गए, जिनके आधार पर न्यायालय ने शनिवार को उसे सजा सुना दी.

पढ़ें-उत्तराखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनने की कवायद तेज, रेस में शामिल हैं ये बड़े नाम

दोषी को सजा भुगतने के लिए जिला कारागार देहरादून में भेजा गया. साथ ही न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के खिलाफ दोषी उच्च न्यायालय उत्तराखंड के समक्ष 60 दिन में अपील कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details