देहरादून:राजधानी देहरादून रेलवे स्टेशन पर यार्ड रि-मॉडलिंग और प्लेटफॉर्म विस्तार का काम जोरों पर है. 25 जीसीबी 400 मजदूर दिन रात काम कर रहे है, जिससे यार्ड रि-मॉडलिंग और प्लेटफॉर्म विस्तार का काम तय समय तक पूरा हो सके.
बता दें, रेलवे स्टेशन में रि-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार के लिए दून स्टेशन पर 10 नवंबर से तीन महीने के लिए ट्रेनों का संचालन बंद रखा गया है. स्टेशन बंद होते ही जीसीबी मजदूर दिन रात काम कर रहे है. जिससे कि देहरादून स्टेशन प्रशासन को दी तारीख 7 फरवरी तक रि-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार का काम निपट सके. रेलवे प्रशासन की मानें तो स्टेशन पर अभी तक 20 प्रतिशत काम हो चुका है.