उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः मंगलवार को मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव, 15 मरीज हुए स्वस्थ - कोरोना मरीजों की संख्या

उत्तराखंड में मंगलवार यानी 12 अक्टूबर को कोरोना के 20 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 15 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल, प्रदेश में 158 एक्टिव केस हैं. वहीं, हरिद्वार के एक अस्पताल ने कोरोना से हुई मौत की जानकारी आज दी है.

covid cases
covid cases

By

Published : Oct 12, 2021, 6:29 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मंगलवार (12 अक्टूबर) को कोरोना वायरस के 20 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 15 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 158 है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,695 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,022 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.02% है. वहीं, हरिद्वार के एक अस्पताल ने कोविड से हुई एक मौत की जानकारी आज कोविड-19 कंट्रोल रूम को दी है. यह मौत बीते 1 मई 2021 को हुई थी. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,397 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

ये भी पढ़ेंःबच्चों की कोवैक्सीन: डीसीजीआई से मंजूरी पर सस्पेंस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया ये जवाब

आज का आंकड़ा:मंगलवार को नैनीताल में सबसे ज्यादा कोरोना के 8 मामले सामने आए हैं. जबकि, देहरादून में 5 केस मिले हैं. रुद्रप्रयाग में 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, चंपावत, हरिद्वार और उत्तरकाशी जिले से 1-1 मरीज सामने आए हैं. इसके आलावा बीते 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 24,918 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 17,31,413 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 13,75,762 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details