उत्तराखंड

uttarakhand

परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुई 20 नई बसें, 28 फरवरी तक मिल जाएंगी सभी 150 बसें

By

Published : Jan 30, 2020, 11:09 PM IST

परिवहन निगम ने अशोक लेलैंड कंपनी से 150 बसें खरीदी है.अब बसों की आपूर्ति शुरू हो चुकी है, जिसमें कंपनी की ओर से 20 बसों की पहली खेप परिवहन निगम को मिल गई है.

परिवहन निगम में नई बसें देहरादून समाचार, new buses in transport corporation news
परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुई 20 नई बसें.

देहरादून:अशोक लेलैंड कंपनी से खरीदी गई 150 बसों में से 20 बसें परिवहन निगम को मिल गई है. बसों की आपूर्ति के लिए कंपनी की तरफ से पहले ही सभी औपचारिकता पूरी कर ली गई थी. बाकी बसों को 15-15 दिन के अंतराल पर भेजा जाएगा.

बता दें कि परिवहन निगम ने अशोक लेलैंड कंपनी से 150 बसें खरीदी है. 15 फरवरी को 65 बसें ओर 28 फरवरी को 65 बसें आएंगी. रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक 28 फरवरी तक सभी 150 बसों की आपूर्ति कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 26 वॉल्वो और 23 वातानुकूलित बसें

वहीं, परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कंपनी की ओर से 20 बसें रोडवेज में आ गई है. बसों का परिवहन विभाग में पंजीकरण कराया जाएगा, ताकि इन बसों को जल्द से जल्द सड़कों पर उतारा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details