देहरादून: कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है. यह आर्थिक पैकेज उत्तराखंड के कई सेक्टर्स के लिए वरदान साबित हो सकता है. पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कई सेक्टर में बड़े सुधारों का ऐलान किया था. पीएम ने कृषि से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर, टैक्स तक सभी सेक्टर में सुधारों का ऐलान किया था.
एमएसएमई को फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन लाख करोड़ रुपए का पैकेज एमएसएमई के लिए घोषित किया है. उत्तराखंड में लघु उद्योगों की भरमार है. प्रदेश में अधिकतर छोटे उद्योगों के जरिए ही रोजगार की संभावनाएं बढ़ी है. ऐसे में राहत पैकेज मिलने के बाद एमएसएमई सेक्टर्स को बड़ी राहत मिल सकती है. उत्तराखंड में हजारों लोग छोटे उद्योगों पर निर्भर हैं और एमएसएमई के जरिए ही उनको रोजगार मिल पाता है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि एमएसएमई यानी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की परिभाषा बदल दी गई है. इसमें 1 करोड़ निवेश या 10 करोड़ टर्नओवर पर सूक्ष्म उद्योग का दर्जा दिया जाएगा.
वित्त मंत्री के मुताबिक एमएसएमई जो सक्षम हैं, लेकिन कोरोना की वजह से परेशान हैं. उन्हें कारोबार विस्तार के लिए 10,000 करोड़ के फंड्स ऑफ फंड के माध्यम से मदद दी जाएगी.