देहरादून: इस समय देशभर में चुनावी माहौल है और इसी चुनावी माहौल के बीच चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. चारधाम यात्रा शुरू होने में करीब 20 दिन बचे हैं, लेकिन तैयारियों की बात करें तो चुनाव की वजह से तैयारियों का कुछ अता-पता नहीं है. प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चुनाव प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं तो वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अन्य राज्य में चुनाव प्रचार-प्रसार पर जा रहे हैं. हालांकि इस बार 7 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट, 9 मई को केदारनाथ धाम के कपाट और 10 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं.
लोकसभा चुनाव का चारधाम की तैयारियों पर अच्छा खासा असर पड़ता दिख रहा है. हालांकि मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर कहा कि यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं.
आपको बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में करीब 20 दिन ही बचे हैं. लेकिन अभी तक चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ कार्य नहीं हुआ है. चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार और चारधाम मंदिर समिति की जिम्मेदारी होती है कि चारधाम की सारी व्यवस्थाओं को मुकम्मल कराए. ताकि दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.