मसूरी: बारह कैंची रोड पर 2 साल का बच्चा सड़क किनारे रेलिंग ना होने के कारण करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे बच्चे को सकुशल निकल गया.
बारह कैंची रोड पर हादसा: बताया जा रहा है कि मसूरी नगर पालिका द्वारा बारह कैंची की सड़क के किनारे रेलिंग नहीं लगाई गई. इस कारण आए दिन बारह कैंची रोड में दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने बताया कि सड़क की हालत भी बद से बदतर हो रखी है. इस वजह से कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि बारह कैंची रोड मसूरी एमपीजी कॉलेज जाने का मार्ग है. यहां से छात्र पैदल मसूरी से कॉलेज जाते हैं. परंतु नगर पालिका की उदासीनता के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पाया.
लोगों ने नगर पालिका और पार्षद पर लगाया उपेक्षा का आरोप: क्षेत्रीय सभासद भी लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि सड़क किनारे बड़ी-बड़ी घास उग गई है, परंतु उसे काटने के लिए ना तो नगर पालिका तैयार है और ना ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं. इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है.
दो साल का बच्चा खाई में गिरा: मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शाम के समय एक 2 साल का बच्चा श्याम पुत्र संजय सड़क किनारे खेल रहा था कि अचानक खेलते हुए सड़क के नीचे 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया. बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाला गया. पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश, कांस्टेबल अरविंद गुसाई शामिल थे.
ये भी पढ़ें:Mussoorie Accident: मसूरी में रोडवेज बस और कार की टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल