उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो स्मैक तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, गैस सिलेंडर सप्लाई की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा - एसटीएफ ने की कार्रवाई

दो नशा तस्कर एसटीएफ के हत्थे चढ़े हैं. दोनों आरोपी बरेली से स्मैक सस्ते दामों पर लाते थे. उसके बाद गैस सिलेंडर की सप्लाई के नाम पर उसकी तस्करी करते थे.

dehradun
2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2020, 2:55 PM IST

देहरादून: एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स टीम ने बुधवार रात लाखों के स्मैक के साथ दो तस्करों को रिस्पना पुल के पास से गिरफ्तार किया. एसटीएफ ने दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. एसटीएफ द्वारा दोनों आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी निकाली जा रही है.

दोनों आरोपी बरेली से स्मैक सस्ते दामों पर लाते थे. उसके बाद गैस सिलेंडर की सप्लाई के नाम पर उसकी तस्करी करते थे. जिस पर बुधवार रात एसटीएफ ने रिस्पना पुल के पास से गुलाब सिंह और रकम सिंह को 160 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़े: CM त्रिवेंद्र का बड़ा बयान- उत्तराखंड का माहौल बिगाड़ने जामिया और कश्मीर से आए लोग

एसटीएफ एसपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि गुलाब सिंह हरदोई और रकम सिंह कासगंज का रहने वाला है. ये दोनों देहरादून में साल 2012 से रह रहे हैं. दोनों आरोपी यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर की डिलीवरी का काम करते हैं और गैस सिलेंडर की सप्लाई की आड़ में बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में स्मैक तस्करी का काम करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details