उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में अनियंत्रित कार खाई में गिरी, दो गंभीर - मसूरी में कार खाई में गिरी

मैरीविल स्टेट बार्लोगंज के पास देर रात एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

एक्सीडेंट

By

Published : Sep 26, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:30 AM IST

मसूरीः मैरीविल स्टेट बार्लोगंज के पास देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में दो युवती और दो युवक सवार थे. एक युवती और एक युवक की स्थिति गंभीर है. घटना की सूचना मिलते ही एसआई नीरज कठैत और एसआई विनेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे एक युवक और युवती को काफी मशक्कत के बाद निकालकर 108 के माध्यम से मसूरी सिविल अस्पताल भेजा गया.

बताया जा रहा है कि देर रात करीब 2 बजे एक कार में सवार दो युवक और युवती देहरादून से मसूरी की ओर आ रहे थे, तभी अचानक बार्लोगंज हिल्बर्ट स्कूल के पास कार अनियंत्रित होकर खाई की ओर जाने लगी. कार में सवार सभी लोग उतरकर कार को रोकने की कोशिश करने लगे परंतु कार नहीं रुकी.

इस हादसे में एक युवक और युवती कार सहित खाई में जा गिरे. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद युवक और युवती को खाई से गंभीर हालत में निकालकर अस्पताल भेजा गया. कार में प्रिंस निवासी देहरादून, पूजा निवासी ग्राम बड़िसारगढ टिहरी, सुमित कोठारी निवासी देहरादून और सोनाली निवासी पौड़ी सवार थे.

यह भी पढ़ेंःनैनीताल HC से वकीलों को लगा बड़ा झटका, हड़ताल असंवैधानिक घोषित

बता दें कि हादसा वहीं हुआ है जहां बीते दिनों एक कार खाई में गिरी थी, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस वक्त यहां लगी जाली टूट गई थी जो अभी भी नहीं लगाई गई है. जिस वजह से यह क्षेत्र काफी खतरनाक हो गया है.

स्थानीय निवासी सुनील पंवार ने बताया कि कई बार स्थानीय लोगों द्वारा नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन को सड़क किनारे पैराफिट और जाली लगाने के लिए कहा गया है परंतु कोई भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है. जिस वजह से लगातार यहां पर हादसे हो रहे हैं.

Last Updated : Sep 26, 2019, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details