उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः 2 निजी कंपनियों का पोखार जल विद्युत परियोजना से करार, सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार

पोखार जल विद्युत परियोजना को लेकर दो निजी कम्पनियों को संस्तुति प्रदान कर दी गयी. इस परियोजना से प्रतिवर्ष 26 MU बिजली उत्पादन होगा.

परियोजना

By

Published : Oct 26, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 3:12 PM IST

देहरादूनःराज्य में जल्द ही 2 निजी कम्पनी जल विद्युत परियोजना पर कार्य करेंगी. सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पोखार जल विद्युत परियोजना को लेकर दो निजी कम्पनियों को संस्तुति प्रदान कर दी गयी. इस जल परियोजना से प्रतिवर्ष 26 MU बिजली उत्पादन होगा तो वहीं निर्माण वर्ष में 100 से ज्यादा लोगों को तो वहीं संचालन में प्रतिवर्ष दर्जन भर से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

उत्तराखंड राज्य में जल विद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए ऊर्जा विभाग द्वारा वर्ष 2015 में अधिसूचित जल विद्युत परियोजना विकास नीति के अंतर्गत टिहरी जिले के घनसाली तहसील में पोखार जल विद्युत परियोजना विकास नीति के अंतर्गत टिहरी जिले के घनसाली तहसील में पोखर जल विद्युत परियोजना 5 मेगावाट हेतु निविदाएं आमंत्रित की गईं थीं.
बता दें कि तकरीबन 74.38 करोड़ के निवेश के साथ पोखार जल विद्युत परियोजना से हर साल 26 mu विद्युत उत्पादन होगा. तो वहीं परियोजना के निर्माण वर्ष में 100 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः मसूरी: छावनी परिषद के उपाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज, लंबे समय से मकान पर किया था अवैध कब्जा

परियोजना पूरी हो जाने के बाद प्रतिवर्ष के संचालन से 15 से ज्यादा लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पोखार जल विद्युत परियोजना को कंसोर्सियम ऑफ मैसर्स गुनसोला हाइड्रो पावर जनरेशन प्राइवेट लिमिटेड और मैसर्स भारत कंस्ट्रक्शन को आवंटित किए जाने हेतु संस्तुति प्रदान की गई.

Last Updated : Oct 26, 2019, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details