उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में हुए 2 भीषण सड़क हादसे, दो युवकों गई जान - Dehradun road accident

road accident in dehradun देहरादून में आज दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2023, 8:20 PM IST

देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र अंर्तगत आने वाले आईएमए के मुख्य गेट और यमुना कॉलोनी बी ब्लॉक के पास दो सड़क हादसे हुए हैं. जिससे 2 युवकों की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. सड़क हादसे में जिन दो युवकों की मौत हुई है, उनकी पहचान मोहित उम्र 31 साल निवासी सहारनपुर और वंशपाल उम्र 18 साल निवासी बिंदाल पुल के रूप में हुई है.

बता दें कि आईएमए के मुख्य गेट के पास प्रेमनगर से आ रही एक कार और विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक के बीच टक्कर हो गई है. जिससे हादसे में दो युवक घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए प्रेमनगर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने 31 वर्षीय मोहित को मृत घोषित कर दिया, बाइक सवार मोनू को प्रेमनगर अस्पताल से दून हॉस्पिटल रेफर किया गया. इसके अलावा कार सवार तीनों व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें:खनन से भरे डंपर ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

वहीं, दूसरे मामले में यमुना कॉलोनी बी ब्लॉक के पास एक स्कूटी और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई है. जिससे हादसे में स्कूटी सवार 18 वर्षीय वंशपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पुलिस और स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. वहीं, थाना कैंट प्रभारी गिरीश चंद्र ने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों घटना के संबध में कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:दुष्कर्म मामले में युवती समेत मुख्य आरोपी गिरफ्तार, वन्यजीव तस्कर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details