देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड पुलिस विभाग में कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक की अलग-अलग शाखाओं में नई भर्ती को लेकर लगभग दो लाख नौजवानों ने आवेदन उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में जमा कराए हैं. आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब जल्द ही शारीरिक दक्षता व मेडिकल परीक्षण (फिजिकल टेस्टिंग) की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग करा रहा भर्ती:इसके लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा अधीनस्थ चयन आयोग से सामंजस्य बनाया जा रहा है. ताकि आयोग से सहमति बनते ही अलग-अलग जनपदों में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का फिजिकल व मेडिकल टेस्ट सम्बंधित जनपद पुलिस टीमों द्वारा शुरू कराया सके. बता दें कि 2016 के उपरांत इस बार पुलिस विभाग की नई भर्तियों को आयोजित करने की जिम्मेदारी उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को दी गयी है. हालांकि फिजिकल व मेडिकल परीक्षण से लेकर ट्रेनिंग कराने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है.
पढ़ें-भारतीय सेना को मिले 135 जांबाज, आन-बान-शान की ली शपथ
तिथि घोषित करने की अपील:पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नई भर्ती में आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब आयोग से जल्द ही फिजिकल और मेडिकल परीक्षण की तिथि घोषित करने की अपील की गई है. ताकि फिजिकल और मेडिकल परीक्षण के उपरांत आगामी मई माह तक परीक्षा आयोजित कराकर उसके 1 महीने के दरमियान नरेंद्र नगर PTC और हरिद्वार ATC जैसे सेंटरों में 9 माह की ट्रेनिंग शुरू कराई जा सके.
पढ़ें-उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने किया TET का रिजल्ट घोषित, यहां देखें परिणाम
इन रिक्त पदों पर भर्तियां:उत्तराखंड पुलिस विभाग में 2016 के उपरांत 2021 में नागरिक पुलिस, पीएसी, आईआरबी व फायरमैन सहित 1521 रिक्त पदों पर पुरुष और महिला कांस्टेबल के लिए भर्ती शुरू कराई गई थी. महिला और पुरुष कांस्टेबल रिक्त पदों के लिए नागरिक पुलिस (पुरुष ) पद 785, पीएसी और आईआरबी (पुरुष) पदों के लिए 291 और फायरमैन पुरुष के लिए 291 पदों के अलावा महिलाओं के 133 पद हैं. ऐसे में कुल महिला पुरुष कांस्टेबल पदों की संख्या 1521 है. वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग में सीधे सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए भी कुल 197 सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इसमें नागरिक पुलिस सब इंस्पेक्टर के 65, अभिसूचना LIU के 43, पीएसी प्लाटून कमांडर के 89 पदों सहित कुल 197 सब इंस्पेक्टर की भर्ती चल रही है.