मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार दोपहर को करीब 1 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों में एक यूपी और दूसरा हरियाणा का रहने बताया जा रहा हैं.
जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार दोनों युवक धनौल्टी से मसूरी लौट रहे थे. तभी टिहरी बाइपास पर जेपी बैंड के पास डंपर को ओवरटेक करने लगे. इस दौरान सामने से एक ट्रक आ गया और दोनों डंपर की चपेट में आ गए. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: तीन शिक्षण संस्थाओं पर कसा शिकंजा, घोटाले से जुड़े कई लोगों पर मुकदमा दर्ज
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक युवक का नाम हंसराज है जो यूपी का रहने वाला था. वहीं दूसरे युवक का नाम सुनील मलिक है जो हरियाणा के पानीपत का रहने वाला था.
डंपर चालक अहमद ने बताया कि स्कूटी सवार युवक अचानक उनके सामने आ गए थे. उन्होंने डंपर की ब्रेक भी लगाई थी, लेकिन तबतक दोनों डंपर की चपेट में आ चुके थे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.