उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों को डंपर ने कुचला - मसूरी में सड़क हादसे में 2 की मौत

पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्या मामला युवकों की लापरवाही का सामने आ रह है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

सड़क हादसे में 2 की मौत

By

Published : Oct 16, 2019, 3:54 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 7:14 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार दोपहर को करीब 1 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों में एक यूपी और दूसरा हरियाणा का रहने बताया जा रहा हैं.

जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार दोनों युवक धनौल्टी से मसूरी लौट रहे थे. तभी टिहरी बाइपास पर जेपी बैंड के पास डंपर को ओवरटेक करने लगे. इस दौरान सामने से एक ट्रक आ गया और दोनों डंपर की चपेट में आ गए. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: तीन शिक्षण संस्थाओं पर कसा शिकंजा, घोटाले से जुड़े कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक युवक का नाम हंसराज है जो यूपी का रहने वाला था. वहीं दूसरे युवक का नाम सुनील मलिक है जो हरियाणा के पानीपत का रहने वाला था.

डंपर चालक अहमद ने बताया कि स्कूटी सवार युवक अचानक उनके सामने आ गए थे. उन्होंने डंपर की ब्रेक भी लगाई थी, लेकिन तबतक दोनों डंपर की चपेट में आ चुके थे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details