ऋषिकेश:नशा तस्करी मामले में शामिल दो युवकों को पुलिस ने 31.29 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन के मद्देनजर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता ज्यादा बढ़ाई गई है. साथ ही पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती भी निगरानी के लिए की गई है. इसी क्रम में पुलिसकर्मी संयुक्त यात्रा बस अड्डे पर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे, तभी दो संदिग्ध युवक पुलिस को नजर आए. इसके बाद दोनों से पूछताछ की गई, तो उनके कब्जे से 31.29 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें:धर्मनगरी में गंगा स्नान करने आए पर्यटक पी रहे थे शराब, पुलिस ने लिया एक्शन, पढ़ाया मर्यादा का पाठ
प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद नफीस और एहतशाम निवासी आजाद कॉलोनी मड़ी समिति जिला सहारनपुर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि यह स्मैक उन्होंने सहारनपुर में ही सस्ते दामों में खरीदी थी. वहीं, बरामद स्मैक की कीमत लाखों रुपये बताई गई है. बता दें कि प्रदेश में आए दिन नशा तस्कर स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किए जाते हैं. कार्रवाई होने के बावजूद भी तस्करों में खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौंफ नहीं है. वह आए दिन ऐसी घटनाों को अंजाम देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:Pithoragarh Triple Murder: 'छलिया' को नागवार गुजरी चचेरे भाई की खुशियां, परिवार की महिलाओं को उतारा मौत की घाट