उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: यूपी के दो व्यक्तियों की ऋषिकेश एम्स में कोरोना से मौत

ऋषिकेश एम्स में 2 दिन पहले दो व्यक्तियों की मौत कोरोना के चलते हो गई थी, जो कि यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे. शुक्रवार को दोनों के शवों को दफना दिया गया.

Doiwala
यूपी के दो व्यक्तियों की ऋषिकेश एम्स में मौत

By

Published : Jun 6, 2020, 11:13 AM IST

डोईवाला:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले दो व्यक्तियों की मौत ऋषिकेश एम्स में 2 दिन पहले हो गई थी. बताया जा रहा है, कि दोनों व्यक्तियों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. दोनों के शव दफना दिए गए हैं.

हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने शवों को दफनाने का विरोध किया. लेकिन एक व्यक्ति का शव डोईवाला कोतवाली के चांदमारी क्षेत्र के नजदीक कब्रिस्तान में दफनाया गया. दूसरे के शव को देहरादून ले जा कर दफनाया गया, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली. कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया, कि दोनों शवों को सैनिटाइज करके दफनाया गया है. अब किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. स्थानीय लोग अफवाहों पर अब बिल्कुल भी ध्यान न दें.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सबसे बड़े बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन, लोग संरक्षित वृक्षों का कर सकेंगे दीदार

बता दें, कि यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले 2 व्यक्तियों की मौत एम्स ऋषिकेश में कोरोना की वजह से हो गई थी. इसके बाद पुलिस प्रशासन को दोनों के शवों को दफनाने के लिए उचित स्थान नहीं मिल पा रहा था. इस वजह से शव 2 दिन तक एम्स को मोर्चरी में रखा गया था. वहीं, रानीपोखरी के कब्रिस्तान में शुक्रवार को दोनों शवों को दफनाने की तैयारी की हो रही थी. तभी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इसका पुरजोर विरोध किया. उसके बाद एक शव को डोईवाला कोतवाली के चांदमारी क्षेत्र के नजदीक कब्रिस्तान में दफनाया गया. जबकि दूसरे शव को देहरादून ले जा कर दफनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details