देहरादून: भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा आयोजित कराई जा रही एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) पद की परीक्षा के दौरान चेकिंग टीम ने दो परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा. इसके बाद दोनों परीक्षार्थियों को कोतवाली पटेल नगर पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने परीक्षार्थियों के खिलाफ नकल विरोधी कानून के तहत प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है.
बता दें आज राजा राममोहन राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर में भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा आयोजित कराई जा रही MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) पद की परीक्षा के दौरान भारतीय वन्यजीव संस्थान की चेकिंग टीम द्वारा दो परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा. परीक्षा प्रबंधन ने दोनों परीक्षार्थियों मोहित मौर्य निवासी जींद हरियाणा और नवराज निवासी जींद हरियाणा को कोतवाली पटेल नगर पुलिस के सुपुर्द किया.