उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में Bluetooth लगाकर Exam देने वाले 2 परीक्षार्थी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज - देहरादून में भारतीय वन्य जीव संस्थान की परीक्षा

देहरादून में परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. परीक्षार्थी भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा आयोजित एमटीएस की परीक्षा देने पहुंचे थे.

Etv Bharat
2 परीक्षार्थी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 17, 2023, 9:41 PM IST

देहरादून: भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा आयोजित कराई जा रही एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) पद की परीक्षा के दौरान चेकिंग टीम ने दो परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा. इसके बाद दोनों परीक्षार्थियों को कोतवाली पटेल नगर पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने परीक्षार्थियों के खिलाफ नकल विरोधी कानून के तहत प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है.

बता दें आज राजा राममोहन राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर में भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा आयोजित कराई जा रही MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) पद की परीक्षा के दौरान भारतीय वन्यजीव संस्थान की चेकिंग टीम द्वारा दो परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा. परीक्षा प्रबंधन ने दोनों परीक्षार्थियों मोहित मौर्य निवासी जींद हरियाणा और नवराज निवासी जींद हरियाणा को कोतवाली पटेल नगर पुलिस के सुपुर्द किया.

पढे़ं-उत्तराखंड में सुमित्र पांडे को बड़ी जिम्मेदारी, यूकॉस्ट में औद्योगिक सलाहकार हुए नियुक्त

दोनों परीक्षार्थियों के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में नकल विरोधी कानून के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसमें पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए उत्तराखंड राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है.परीक्षाओं के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानून के तहत कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं-देहरादून रिस्पना STP पर लगा प्रश्न चिह्न, करोड़ों खर्च के बाद भी साफ नहीं हुई नदी, ट्रीट वाटर का भी नहीं हो रहा इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details