मसूरी:19वीं क्षेत्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता का समापन मसूरी स्थित सेंट लॉरेंस स्कूल के सभागार में हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर रोटरी क्लब की ओर से मसूरी के 60 खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए ड्रेस भेट की गई. प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग में सेंट लॉरेंस हाई स्कूल ने स्वर्गीय श्रीमती उषा रानी स्मृति कप जीता. सब जूनियर बालिका वर्ग में सेंट लॉरेंस हाई स्कूल टीम ने स्वर्गीय श्री रमेश दयाल एवं तुलसी राम स्मृति कप जीता. इसके अलावा जूनियर बालक वर्ग में सेंट लॉरेंस हाई स्कूल टीम ने स्वर्गीय तारादत्त पांडे स्मृति कप जीता. जूनियर बालिका वर्ग में गर्ल्स इंटर कॉलेज मसूरी ने स्वर्गीय श्री सुभाष चंद स्मृति कप हासिल किया. सीनियर बालक वर्ग में घनानंद राजकीय इंटर कालेज मसूरी टीम ने स्वर्गीय ओम प्रकाश स्मृति कप जीता.