देहरादून:उत्तराखंड में तेज बारिश से 195 सड़कें और संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं. इससे कई जिलों में लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह रास्ते थोड़ी देर के लिए खुल रहे हैं, फिर भूस्खलन से बंद हो जा रहे हैं.
टिहरी में गंगोत्री हाईवे नगुण के पास बंद हो गया. इसके अलावा जिले में 11 ग्रामीण सड़क भी बंद हो गईं. पौड़ी में बारिश से 20 मोटर मार्ग बंद हैं. कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी राज्य मार्ग 19 जून से बंद है. चमोली जिले में कुल 32 ग्रामीण सड़कें दो दिन से बंद हैं.
बदरीनाथ हाइवे एक स्थान पर तीन घंटों के लिए बाधित रहा. दूसरे स्थान पर हाईवे खोलने में 9 घंटे लगे. लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि राज्य में कुल 195 सड़कें बंद चल रही हैं. इन्हें खोलने के लिए 306 जेसीबी लगाई गई हैं.
ये भी पढ़िए:चंपावत-टनकपुर हाईवे पर मलबे में फंसी ऑल्टो कार, बाल-बाल बचा चालक
उत्तरकाशी जिले में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. गंगोत्री राजमार्ग नगुण तथा यमुनोत्री हाईवे धरासू के पास मलबा आने से आठ घंटे बंद रहा. जिला मुख्यालय सहित भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, पुरोला, बड़कोट और मोरी व आसपास के क्षेत्र में रविवार से ही जमकर भारी बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश से दरक रहे पहाड़, देखिए दिल दहलाने वाला वीडियो
देहरादून जिले के चकराता ब्लॉक में भारी बारिश के कारण जौनसार बावर के मुख्य मार्गों समेत करीब तीस ग्रामीण मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं. ग्रामीणों का ब्लॉक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय और आसपास के बाजारों से संपर्क कट गया है. मार्ग बंद होने के कारण ग्रामीण अपनी नकदी फसलों को भी मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं.