देहरादून: हाई कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए राजधानी के 19 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रत्येक थानों में 3-3 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. कैमरों की नजर बाहरी लोगों, गैलरी और थाना प्रभारी के ऑफिस पर रहेगी, जिसका कंट्रोल रूम थाने में ही बनाया जायेगा. साथ ही इन कैमरों का रिकॉर्ड एक साल तक रखा जाएगा.
राजधानी के 19 थानों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे, एक साल तक रखा जाएगा रिकार्ड
सीसीटीवी कैमरे की योजना को धरातल पर उतारने से पहले पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से नैनीताल जिले के हल्द्वानी में ट्रायल किया गया था, जिसके बाद अन्य थानों में भी सीसीटीवी लगाने की कवायद की गई. इसके साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार में भी इनका ट्रायल किया जा रहा है.
हाई कोर्ट के आदेशानुसार, सीसीटीवी कैमरे की योजना को धरातल पर उतारने से पहले पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से नैनीताल जिले के हल्द्वानी में ट्रायल किया गया था, जिसके बाद अन्य थानों में भी सीसीटीवी लगाने की कवायद की गई. इसके साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार में भी इनका ट्रायल किया जा रहा है. इन कैमरों की मदद से थाने की कार्रवाई पर किसी भी तरह का संदेह होने पर डिटेल मुख्यालय स्तर पर खंगाली जा सकती है.
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून में 19 थानों को सीसीटीवी कैमरे से कवर किया जायेगा. यह सीसीटीवी थानों में पारदर्शिता और हाई कोर्ट आदेश के अनुपालन की दृष्टि से लगाया जा रहा है. 19 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने से पारदर्शिता बढ़ेगी. साथ ही थानों के अंदर जो पीड़ित जा रहे हैं, उनके पक्ष के साथ ही साथ थाने में किसी भी तरीके की कोई असंवैधानिक गतिविधि नहीं हो पाएगी.