उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शनिवार को मिले 19 नए मरीज, 24 हुए स्वस्थ, सक्रिय केस 400 से कम हुए - कोरोना का खतरा

शनिवार 14 अगस्त को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 लोग स्वस्थ हुए हैं.

Uttarakhand Corona
उत्तराखंड कोरोना

By

Published : Aug 14, 2021, 7:29 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार 14 अगस्त को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 लोग स्वस्थ हुए हैं. 19 नए मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस (जिनका इलाज चल रहा हैं) की संख्या 3,96 हो गई है. शनिवार को कोरोना से प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है.

प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 3,42,572 तक पहुंच गया है. इसमें से 3,28,759 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं 7,370 लोगों ने अभीतक प्रदेश में कोरोना से दम तोड़ा है. प्रदेश में कोरोना का सैंपल पॉजिटीविटी रेट 0.09% है. वहीं रिकवरी रेट 95.97% है. डेथ रेट की बात करें तो वो 2.15% है.

पढ़ें-उत्तराखंड में मिला ब्लैक फंगस का एक नया मरीज, तीन संक्रमित हुए ठीक

आज का आंकड़ा: प्रदेश में शनिवार को सबसे ज्यादा देहरादून और उधमसिंह नगर में छह-छह केस मिले हैं. चमोली में दो, अल्मोड़ा, बागेश्वर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज मिला. चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और टिहरी में शनिवार को कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है.

वैक्सीनेशन: शनिवार को उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के अंदर 1,06,254 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. वहीं 45+ के 13,16,854 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 18+ वालों की बात करें तो 1,82,564 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details