देहरादून:राजधानी में इन दिनों डेंगू तेजी से अपने पैर पसार रहा है. अभी तक देहरादून में 9 मरीजों में डेंगू की पुष्टि (Dengue confirmed in 9 patients in Dehradun) हो चुकी है. इनमें से 2 डेंगू मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती (Dengue patient admitted to AIIMS Rishikesh) हैं. दोनों मरीज ऋषिकेश स्थित चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दोनों मरीजों की स्थिति सामान्य है. जबकि अन्य मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
देहरादून जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण (Dehradun District Vector Borne Disease Control)अधिकारी सुभाष जोशी ने कहा कि डेंगू मरीजों के क्षेत्रों में प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई और प्रचार प्रसार किया जा रहा है. डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम (Dengue Control and Prevention) के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मच्छर प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग (Fogging in Mosquito Infested Areas) कर रही है.