उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी में नगर भ्रमण पर निकली टपकेश्वर महादेव की शाही सवारी, झलक पाने को 'प्रजा' रही उतावली - देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा

देहरादून में मंगलवार को टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. यह शोभा यात्रा महादेव की 18वीं भव्य शोभायात्रा थी. यात्रा सहारनपुर चौक से होते हुए टपकेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न हुई. इस दौरान महादेव के भक्तजनों का उत्साह और जोश देखने लायक था.

राजधानी में निकली टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभा यात्रा.

By

Published : Aug 13, 2019, 10:04 PM IST

देहरादून:शहर में टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा की शुरुआत सहारनपुर चौक स्थित एक निजी धर्मशाला से हुई. इस भव्य यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी.

राजधानी में निकली टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभा यात्रा.
बता दें कि मंगलवार को शहर में निकली टपकेश्वर महादेव की यह 18वीं भव्य शोभायात्रा थी. इस दौरान महादेव के भक्तजनों का उत्साह और जोश देखने योग्य था. नजारा कुछ ऐसा था कि तेज धूप के बीच भी महादेव के भक्तजन बैंड-बाजे और शिव के भजनों पर थिरकते नजर आए.

यह भी पढ़ें:रक्षाबंधन को लेकर बाजार में रौनक, पायलट अभिनन्दन वाली राखियों का दिखा क्रेज

इस शोभा यात्रा में महादेव के साथ ही विभिन्न देवी-देवताओं की खूबसूरत झांकियां भी निकाली गईं. झांकियों के दीदार के लिए लोग घंटों तपती गर्मी में खड़े रहे. यह पूरा नजारा आस्था के साथ ही जोश और उमंग से भरा हुआ था.

यह भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री नरेश बंसल का दावा- दस लाख नये सदस्य जोड़ेगी भाजपा

टपकेश्वर महादेव की इस विशाल शोभायात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए महंत मायागिरी महाराज ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार हर साल ही इस तरह भी शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह भव्य यात्रा मनुष्य के ईश्वर के प्रति विश्वास और आस्था को दर्शाती है. यही कारण है कि यह भव्य शोभा यात्रा शहर भ्रमण के बाद टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर संपन्न होती है.

इस दौरान देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा भी इस यात्रा में मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि आम जनता की सहूलियत और शहर में लगने वाले जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस शोभा यात्रा के आकार को छोटा किया गया है. वहीं, यात्रा में महादेव के प्रति लोगों की आस्था में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details