उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शताब्दी एक्सप्रेस में पहले दिन 188 यात्रियों ने किया सफर

सात महीने से बंद शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया. शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से रवाना होकर अपने निर्धारित समय पर देहरादून पहुंची.

Delhi-Dehradun Shatabdi
देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

By

Published : Oct 16, 2020, 9:14 AM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण के कारण पिछले सात महीने से बंद शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन गुरुवार से हो गया है. शताब्दी एक्सप्रेस गुरुवार को दिल्ली से रवाना होकर 12.50 पर अपने निर्धारित समय पर 101 यात्रियों को लेकर देहरादून पहुंची. सायं 4.55 पर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून से 87 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई.

देहरादून रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का पहले से प्रचार नहीं होने के कारण कम ही यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया है. हालांकि, आगे त्योहार सीजन है इसलिए यात्रियों के बढ़ने की उम्मीद है.

पढ़ें- मिसालः पहाड़ के इस नौजवान ने तीन साल में अकेले दम पर तैयार किया चंदन का जंगल

बता दें, मुरादाबाद रेलवे मंडल ने देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए पिछले महीने से ही दो ट्रेन जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है. लेकिन वीआईपी यात्रियों को राहत देने के लिए मुरादाबाद रेलवे बोर्ड ने गुरुवार से शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू कर दिया है. साथ ही आगामी त्योहारों को देखते हुए मुरादाबाद रेलवे मंडल ने लिंक एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, इंदौरी एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है. जिससे त्योहार के समय ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details