देहरादून: कोरोना के इस संकटकाल में भी उत्तराखंड पुलिस हर मोर्चे पर तैयार है. पुलिस के सामने जहां एक तरफ इस महामारी में कोरोना गाइडलाइन अनुपालन कराने से लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने की है वहीं दूसरी ओर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना भी अलग चिंता का विषय बना हुआ है. इससे अलग अब पुलिस के सामने कालाबाजारियों पर भी निगरानी रखने की अलग चुनौती आ गई है. इस विशेष कार्रवाई के लिए प्रदेश भर में एसटीएफ सहित 161 पुलिस की टीम लगाई गई है.
कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी हो रहे हैं संक्रमित
23 मार्च से अब तक देहरादून में 281 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं और इस दौरान उन्होंने 1,232 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. हालांकि स्वास्थ्य उपचार के बाद संक्रमित पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर फिर से अपनी ड्यूटी पर वापस भी लौट रहे हैं.
कालाबाजारी रोकने में में भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ा
वर्तमान समय में कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रदेश भर में 161 पुलिस की अलग-अलग टीमें कार्रवाई में जुटी है. अब तक 1,226 स्थानों पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा चुकी है. ऑक्सीजन कालाबाजारी में 11 अभियुक्तों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य तरह की कालाबाजारी में 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. 24 मार्च 2021 से अब तक 11 मई 2021 तक कालाबाजारी के तहत 23 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.
पढ़ें:देहरादून पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
23 मार्च 2021 से 11 मई तक प्रदेशभर में 1,867 पुलिसकर्मी संक्रमित
पूरे राज्य की बात करें तो कोरोना की दूसरी लहर में 23 मार्च 2021 से 11 मई 2021 तक 8,091 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. इसमें से 1,867 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में कोरोना के संकट काल में कानून व्यवस्था, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और सड़क से लेकर संवेदनशील स्थानों तक स्वास्थ्य गाइडलाइन का अनुपालन कराने में पुलिस को कई तरह से स्वास्थ्य जोखिम का सामना करना पड़ रहा है.